नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर || Narendra Modi Biography In Hindi
नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत जो सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत के सबसे लोकप्रिय नेता है। नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वे गुजरात के लगातार चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनको शाकाहारी भोजन पसंद है। मोदी भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा है। स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेई को नरेंद्र मोदी अपना गुरु मानते हैं। उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैं।
पुरा नाम - नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म - 17 सितंबर 1950 वडनगर , गुजरात
राजनीतिक दल - भारतीय जनता पार्टी
पद - प्रधानमंत्री
जीवनसाथी - जसोदाबेन चमनलाल
पिता - दामोदरदास मुलचंद मोदी
माता - हीराबेन मोदी
धर्म - हिन्दू
भोजन - शाकाहारी
कार्य - राजनेता
नरेंद्र मोदी का जन्म और परिवार ( Narendra modi born and family )
नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में महेसाना जिला के वडनगर ग्राम में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम दामोदरदास मुलचंद मोदी हैं। और माता का नाम हीराबेन मोदी हैं।जो एक गृहिणी थी। छह भाई-बहनो में से मोदी तीसरे थे। मोदी का सगाई 13 वर्ष के उम्र में जसोदाबेन चमनलाल के साथ कर दी गई। और शादी 17 वर्ष के उम्र में हुआ। नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी के साथ दो साल रहे इसके बाद घर गृहस्थी त्याग दिया और तपस्या करने चले पड़े।
नरेंद्र मोदी का शिक्षा ( The education of narendra modi )
बालक नरेंद्र मोदी के घर का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता वडनगर के रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर चाय बेचते थे। नरेंद्र मोदी अपने भाईयों के साथ चाय बेचने में अपने पिता के मदद करते थे। नरेंद्र मोदी का प्रारंभिक शिक्षा वडनगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल से किया वे औसतन छात्र थे। सन 1958 में दीपावली के दिन मोदी आरएसएस में शामिल हुए उस समय उनकी उम्र आठ साल थी। सन 1967 में मोदी हाई सेकेंडरी की पढ़ाई पूरा किया। नरेंद्र मोदी सन 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया।
नरेंद्र मोदी का राजनीति सफर ( Politics journey of narendra modi )
घर छोड़ने के बाद नरेंद्र मोदी दो साल तक देश भर में यात्रा किया, और कई धार्मिक केन्द्रो का दौरा किया। फिर गुजरात वापस आकर आरएसएस में शामिल हों गये और आरएसएस का प्रचार-प्रसार करने लगे।
सन 1975 में इमरजेंसी के दौरान नरेंद्र मोदी वेश बदलकर सरकार का विरोध करते थे। सन 1985 में बीजेपी में शामिल हुए।
सन 1990 में अयोध्या रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें नरेंद्र मोदी का एक अलग छवि देखने को मिला।
सन 1991-92 में मुरली मनोहर जोशी के एकता यात्रा में नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सन 1994 में नरेंद्र मोदी के बदौलत गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पहला बार सरकार बना।
सन 1995 में मोदी को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया।
सन 1998 में बीजेपी के अंदर लीडरशिप विवाद चल रहा था तब मोदी इसे सफलता पुर्वक सुलझाते । इसके बाद पार्टी के महासचिव बन गए और 2001 तक रहे।
नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री ( Narendra modi the chief minister of gujarat )
सन 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने स्वास्थ्य खराब के कारण इस्तीफा दे दिया जिसके बाद 3 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने। नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके मुख्यमंत्री के समय गुजरात दुनिया के विकसित राज्यों में शामिल था।
नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रुप में ( Narendra modi as the prime minister of India )
13 सितंबर 2013 को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था। मोदी की लोकप्रियता इतनी थी कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाया। 26 मई 2014 को मोदी प्रधानमंत्री का शपथ लीये। इस शपथ समारोह में हमारे पड़ोसी देश के बड़े नेता भी मौजूद थे।
2019 लोकसभा चुनाव में मोदी का परचम फिर छाया रहा। बीजेपी को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीट प्राप्त कर अभूतपूर्व जीत हुई। भारत के इतिहास में पहली बार है कि किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ इतनी बड़ी जीत हासिल की है। भारत की जनता ने इस बार अपना प्रधानमंत्री खुद चुना है, और सबने नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास दिखाया है। मोदी लहर कहो या मोदी क्रांति, इस बार भारत के ये लोकसभा चुनाव पूरी दुनिया में छाए रहा। 30 मई 2019 को शपथ ग्रहण कर नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।
नरेंद्र मोदी को अवार्ड ( The award to PM narendra modi )
* नरेन्द्र मोदी अप्रैल 2016 को सऊदी अरब के उच्चतम नागरिक सम्मान 'अब्दुलअजीज अल सऊद के आदेश' (The Order of Abdulaziz Al Saud) से सम्मानित किये गये हैं।
* अफगानिस्तान के राष्ट्रपति असरफ गनी ने जून 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवार्ड से सम्मानित किया।
* सितंबर 2018 को नरेंद्र मोदी को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड' सम्मान अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने के संकल्प के लिए दिया गया।
* संयुक्त अरब अमीरात 4 अप्रैल 2019 को अपने देश का 'ऑर्डर ऑफ जयेद' नामक सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नरेंद्र मोदी को प्रदान किया।
* रूस ने 12 अप्रैल 2019 को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'सेंट ऐण्ड्रू ऑर्डर' से सम्मानित किया।
* फरवरी 2019 में दक्षिण कोरिया ने नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें