Virat Kohli Biography In Hindi || विराट कोहली का जीवन परिचय
विराट कोहली का जन्म और परिवार
भारतीय क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली है। जो क्रिमिनल लॉयर थे और माता का नाम सरोज कोहली है। जो साधारण महिला और हाउसवाइफ है।
विराट कोहली का एक बड़ा भाई विकास कोहली और भाभी का नाम चेतना कोहली है। विकास कोहली एक बिजनेसमैन हैं और हाई प्रोफाइल लाइफ जीते हैं। इनका एक बेटा है जिसका नाम आर्यवीर है।
विराट की बड़ी बहन भावना कोहली है। जो 2002 में मशहूर बिजनेसमैन संजय ढींगरा से शादी किया और दो बच्चे हैं। विराट खासतौर पर अपनी बहन और मां सरोज कोहली के सबसे अधिक करीब है।
विराट कोहली का शिक्षा
विराट कोहली तीन वर्ष के थे तभी से अपने पिता से गेंदबाजी करवाते थे और वह बैटिंग करते थे। विराट कोहली का प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली में हुआ। जब विराट आठ नौ साल के तो उनके पिता क्रिकेट क्लब में दाखिला करा दिया। जिससे सही तरीके से क्रिकेट का अभ्यास हो सके। जिस स्कूल मे विराट का शुरुआती शिक्षा चल रही थी, वहा केवल शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था। तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदल दी तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता था। विराट कक्षा नवी मे सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिया। खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक पढ़ाई की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करने लगे। इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा विराट कोहली अपना पहला मैच सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे खेला था।
विराट कोहली का शादी
विराट कोहली का शादी बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 को इटली में किया। शादी शाही अंदाज में किया गया था। इस शादी में उनके कुछ खास दोस्त और घर वाले ही मौजूद थे। विराट और अनुष्का का पहला मुलाकात 2013 में शैम्पू के विज्ञापन में हुआ था।
विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली पहली बार 2002-03 में दिल्ली अंडर-15 में पोली उमरीगर ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेले थे। इस टूर्नामेंट में विराट अच्छा प्रर्दशन करते हुए अपनी टीम के लिए 34.40 की औसत से 172 रन बनाए थे। और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट 2003-04 में पॉली उमरीगर ट्रॉफी के लिए टीम के कप्तान बने। 2004 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर - 17 टीम में चुना गया। उन्होंने चार मैचों में 470 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक नाबाद 251 का अधिकतम स्कोर था। दिल्ली अंडर -17 ने 2004-05 विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती जिसमें विराट कोहली 757 रन बनाकर सबसे सर्वधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें दो शतक भी था।
जुलाई 2006 में विराट कोहली को अंडर-19 में चुना गया, उनका पहला विदेश दौरा इंग्लैंड था।
नवंबर 2006 में विराट तामिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शामिल हुए।
विराट कोहली फरवरी- मार्च 2008 में मलेशिया में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत के कप्तान थे। यह खिताब भारत ने जीता, जिसमें विराट कोहली 6 मैचों में 47 के औसत से 235 रन बनाए थे।
विराट कोहली के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
वनडे क्रिकेट
विराट कोहली 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, अपना पहला मैच में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट 2011 में आईसीसी विश्व क्रिकेट कप में अपना पहला मैच में शतक जड़ने वाले पहला भारतीय क्रिकेटर हैं, उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्वकप में 9 पारियों में 35.25 के औसत से 282 रन बनाए थे। विराट कोहली को 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर का खिताब मिला था। और 2013 में वनडे आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे।
विराट कोहली वनडे में सबसे जल्दी 1000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके अलावा विराट सबसे तेज 4000 रन वनडे में बनाने वाले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। इसी के साथ विराट सबसे तेज 5 हजार, 6 हजार और 7 हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पहले टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी चोट के चलते एडीलेड में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, और कोहली ने पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर कमान संभाला। विराट ने भारत की पहली पारी में 115 रन बनाए, टेस्ट कप्तान के रूप में विराट शुरुआत में शतक लगाने वाला चौथा भारतीय बन गया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली पहला बल्लेबाज बन गया जिसने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली तीन पारियों में तीन शतक बनाया।
विराट कोहली का टी-20 करियर
विराट कोहली ने अपना पहला टी20 मैच 2010 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट ने नाबाद 26 रन बनाकर मैच जीत लिया था। विराट 10 साल के करियर में 81 इंटरनेशनल टी20 मैच के 76 परियों में 2794 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक टी20 करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है, जबकि उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 24 अर्धशतक है। विराट कोहली को भारतीय टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान धोनी को संन्यास लेने के बाद 2017 में बनाया गया।
विराट कोहली का आईपीएल क्रिकेट करियर
विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के तरफ से खेलते हैं, और उसका कैप्टन भी है। 2008 में आरसीबी ने विराट को महज 20 लाख में खरिदा था। उन्होंने 13 मैचों मे 165 रन बनाये थे। आईपीएल में वर्ष 2013 विराट के लिए टर्निंग पॉइंट था, उन्होंने 16 मैचों मे 635 रन तथा पैतालीस के एवरेज से खेला। वर्ष 2017 में विराट आईपीएल के महंगे खिलाड़ी थे। आईपीएल में विराट ने सबसे ज्यादा 6000 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी टीम आरसीबी उनके कप्तानी में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया। आईपीएल में विराट का कुल 37 हाफ सेंचुरी है।
विराट कोहली का अवार्ड
विराट कोहली क्रिकेट में अपनी दमदार प्रदर्शन से कई अवार्ड जीता है। जो निम्नलिखित हैं। -
2012 - ICC ODI Player of year
2012 - People's choice awards India for favorite sportsman
2013 - Arjun Award for cricket
2016 - Wisden leading cricket in the world
2017 - Padma Shri
2017 - CNN-IBN Indian of the year
2018 - Rajiv Gandhi Khel Ratna award
2019 - Wisden cricket of the year
विराट कोहली का पसंद
पसंदीदा क्रिकेटर - सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
पसंदीदा अभिनेता - अमिर खान, जाॅनी डेप
पसंदीदा अभिनेत्री - पेनेलोप क्रूज़, ऐश्वर्या राय
पसंदीदा फिल्में - बॉर्डर, जो जीता वही सिकंदर
पसंदीदा टीवी शो - होमलैंड, नारकोस, ब्रेकिंग बैड
पसंदीदा कार - एस्टन मार्टिन
पसंदीदा पुस्तक - परमहंस योगानन्द योगी की आत्मकथा
विराट कोहली के बारे में रोचक जानकारी
* मात्र तीन वर्ष की उम्र से ही विराट कोहली को क्रिकेट की तरफ आकर्षित हो गया थे।
* वर्ष 2002-03 की पॉल उमरीगर ट्रॉफी में विराट कोहली का कोच राजकुमार शर्मा ने आशीष नेहरा को अपनी अकादमी में आमंत्रित किया था। जहां आशीष नेहरा ने विराट कोहली को सम्मानित किया।
* विराट कोहली का उपनाम चीकू है जो दिल्ली के कोच अजीत चौधरी ने रखा था।
* वर्ष 2006 में विराट अपने पिता के मृत्यु के अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ 90 रन का पारी खेला था।
* विराट कोहली इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग ‘यूएई रॉयल्स’ टीम के सह-मालिक हैं।
* विराट कोहली दिल्ली के मशहूर रेस्तरां “नूएवा” के भी मालिक हैं।
* विराट कोहली को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है।
* विराट कोहली जो पानी पीते हैं उसका किमत 600 रुपया से 3500 रुपया तक एक लीटर का है जो फ्रांस के Evian कम्पनी बनाती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें