जन्नत जुबैर रहमानी की जीवनी, जन्म, परिवार, करियर, अवार्ड, पसंदीदा (Jannat Jubair Biography, life, Family, Award )



जन्नत जुबैर अभिनेत्री, माॉडल, डांसर और Tiktok Queen है। वह बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड है। उन्होंने अपनी करियर कि शुरुआत टीवी सीरियल ' दिल मिल गय ' से किया। जन्नत जुबैर का पुरा नाम जन्नत जुबैर रहमानी और निक नेम जानू है। वह एक्टिंग के साथ-साथ वाइस आर्टिस्ट भी है। जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं, उनके सोशल साइट्स फेसबुक,इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर मिलियन में फ्लोवर्स है।

प्रारंभिक जीवन और परिवार 


जन्नत जुबैर का जन्म मुम्बई में 29 अगस्त 2002 को हुआ। उनके पिता का नाम गायत्री जुबैर रहमानी है जो एक अभिनेता हैं। वे हमेशा जन्नत जुबैर को एक्टिंग करने के प्रोत्साहित करते हैं। जन्नत जुबैर के माता का नाम नाज़नीन रहमानी है। जो एक गृहणी है। जन्नत जुबैर के एक छोटा भाई है जिनका नाम अयान जुबैर रहमानी है। वह भी टिक टोंक स्टार हैं। और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के काम करते हैं।

जन्नत जुबैर रहमानी के शिक्षा


जन्नत जुबैर पढ़ाई में काफी तेज है। वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कि है। वह अभी मुम्बई के कांदिवली के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही है। 

जन्नत जुबैर रहमानी के करियर


जन्नत जुबैर को बचपन से एक्टिंग करने का शौक था। जन्नत जुबैर ने साल 2010 में टीवी सीरियल ' दिल मिल गय ' से डेब्यू किया। उनको असली पहचान पहचान साल 2011 में टीवी सीरियल ' फुलवा ' से मिला जिसके बाद वह घर-घर में लोकप्रिय हुई। जन्नत जुबैर को सिरियल 'फुलवा' के लिए Indian tally Awards का सर्वश्रेष्ठ महिला बाल कलाकार अवार्ड मिला। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में सोनी चैनल पर प्रसारित सिरियल भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, सियासत, महाकुम्भ-एक रहस्य साल 2015 में, साल 2017 में सीरियल “शनि” और सााल  2017 में सीरियल ' तू आशिकी ' से अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई।

जन्नत जुबैर सिरियल अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उनका डेब्यू  साल 2011 में फिल्म " आगाह – द वार्निंग " किया। इसके अलावा " लव का द एंड"  में , तेज रफ्तार, व्हाइट द पिपल और भी बहुत सी फिल्मों में नजर आने वाली है।

साल 2017 में जन्नत जुबैर टिकटोक ज्वाइन किया और लिप्सिंग विडियो बनाया जो काफी वायरल हुआ। उनके भाई अयान जुबैर और उन्होंने साथ में कई टिकटोक वीडियो बनाये जिसको लोगो ने काफी पसंद किया |

जन्नत जुबैर youtuber  भी है। वह अपने चैनल पर फैशन और मेकअप के बारे में बताती रहती हैं। 

जन्नत जुबैर बहुत से एल्बम म्यूजिक बनाई है। जो युट्यूब पर ट्रेंडिंग करता है। कैसे मैं (2018), गजब चाल (2019), कैरम कि रानी (2021), रिंगटोन (2020) आदी हिट म्यूजिक एल्बम है।

जन्नत जुबैर कुछ विज्ञापनों में भी दिखती हैं। जिनमे से कुछ बड़े ब्रांड्स हैं, जिनके नाम एयरटेल (नेटवर्क), आलमंडस डाबर के कुछ प्रोजेक्ट्स जैसे  आमला हेयर आयल, वाटिका नेचुरल शैम्पू, गोदरेज , हीरो (स्कूटर-प्लेजर ), हिमालया (नीम फेस वाश,एलआईसी,पेप्सोडेंट,टूथपेस्ट), सैमसंग रेफ्रिजरेटर और विडियोकान डिश टीवी हैंं।


जन्नत जुबैर कि कमाई


जन्नत जुबैर एक महिना में करीब 5 से 10 लाख कमाती है। वह एक एपिसोड का 40 हजार से 60 हजार लेती है।

जन्नत जुबैर को अवार्ड


* जन्नत जुबैर को साल 2011 में कलर्स चैनल के पापुलर सिरियल "फुलवा" में अभिनय के लिए इंडियन टेली अवार्ड्स इन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का फीमेल केटेगरी का अवार्ड दिया गया।

* सिरियल "फुलवा" के लिए ही 4th बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स इन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का फीमेल केटेगरी का अवार्ड भी जन्नत जुबैर ने जीता।

* जन्नत जुबैर को बेस्ट सोसल मीडिया अवार्ड मिला हुआ है।

जन्नत जुबैर के पसंदीदा


* जन्नत जुबैर को अभिनेता में सलमान खान और शाहिद कपूर पसंद है।
* जन्नत जुबैर अभिनेत्री में ऐश्वर्या राय बच्चन, करिना कपूर और कैटरीना कैफ को पसंद करती हैं।
* उनका पसंदीदा टीवी सीरियल डोरेमॉन और टाॅम और जाॅरी है।
* जन्नत जुबैर को खेल में डांसिंग,स्केटिंग और साइकिलिंग करना बहुत पसंद हैं।
* जन्नत जुबैर को सिंगर में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ पसंदीदा है
* फ्री टाइम में जन्नत जुबैर नेटफ्लिक्स पर सीरीज देखना पसंद करती हैं।



टिप्पणियाँ

Recent Posts