तापसी पन्नू की जीवनी, परिवार, शिक्षा, बाॅय फ्रेंड, शादी, करियर, सैलेरी, कार


दिल्ली के सिख परिवार में जन्मी  नटखट सी आदाओं वाली, हमेशा मीठी मुस्कान बिखेरने वाली तापसी पन्नू बाॅलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। तापसी पन्नू ने वर्ष 2013 में बाॅलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में डेब्यू किया था। तापसी पन्नू हिंदी भाषा के अलावा कन्नड़, मलयालम, तमिल, और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। तापसी पन्नू अभिनय के दुनिया में वर्ष 2010 में तेलुगू फिल्म 'झुम्मंडी नादम' से शुरुआत किया था। तापसी पन्नू साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग के नौकरी छोड़ कर वर्ष 2008 में माॅडलिंग में आई। जहां उन्होंने विज्ञापन में माॅडलिंग किया। तापसी पन्नू को वर्ष 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के खिताब जीती हैं। तापसी पन्नू को बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है।

जन्म और परिवार (birth and family)

तापसी पन्नू सिख परिवार से हैं, उनका जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर हुआ था। तापसी पन्नू का बचपन और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। उनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू है। जो रियल एस्टेट एजेंट है। तापसी पन्नू के मां का नाम निर्मलजीत सिंह पन्नू है। जो एक गृहिणी है। तापसी पन्नू के एक छोटी बहन हैं। जिसका नाम शगुन पन्नू है। जो बाॅलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। तापसी पन्नू के परिवार पंजाब मूल के हैं।

शिक्षा ( Education )

तापसी पन्नू शुरुआती शिक्षा जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्ली से पुरा किया। तापसी पन्नू पढ़ने में एक अच्छी विद्यार्थी थी। वह पढ़ाई के साथ खेल-कुद प्रतियोगिता में भी भाग लेती थी। तापसी पन्नू ने आगे की पढ़ाई गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल किया। और पढ़ाई पुरी होने के बाद साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी भी करने लगी थी।
तापसी पन्नू जब चार साल की थी, तभी से डांस सिखने लगी थी। वह मशहूर कथक डांसर बैजू महाराज से आठ साल तक कथक सिखी थी।

करियर (career)


तापसी पन्नू अपने काॅलेज के दिनों में अंतिरिक खर्च के पैसे निकालने के लिए विज्ञापनों में माॅडलिग करने लगी थी। और पढ़ाई के बाद साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौक,री करने लगी । लेकिन माॅडलिंग नहीं छोड़ी थी। तापसी पन्नू ने रिलायंस ट्रेंड्स, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, डाबर, रेड एफएम 93.5, यूनीस्टाइल इमेज, एयरटेल, टाटा डोकोमो, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, हैवेल्स और वर्धमान जैसे बड़ी कम्पनियों के लिए विज्ञापन किया।
वर्ष 2008 में तापसी पन्नू ने माॅडलिंग में फेमिना मिस इंडिया, फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन जैसे खिताब जीती। इसके बाद उन्होंने अभिनय में आने का फैसला लिया और नौकरी छोड़ दिया।
वर्ष 2010 में तापसी पन्नू ने अभिनय के दुनिया में तेलुगू फिल्म 'झुम्मंडी नादम' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को के. राघवेंद्र राव ने निर्देशित किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
इसके बाद तापसी पन्नू ने वर्ष 2011 में साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ तमिल फिल्म 'आदुकलम' किया। इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया। इस फिल्म को 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म के बाद तापसी पन्नू को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई अपने फिल्म में काम करवाना चाहता था।
तापसी पन्नू ने मलयालम फिल्म में वहां के मेगा स्टार ममूटी और नादिया मोइदु के साथ मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया। तापसी पन्नू ने वर्ष 2011 से 2013 तक साउथ के बड़े-बड़े स्टार प्रभास, धनुष, रवितेजा, गोपिचंद, अजित और ममूटी आदी के साथ बड़ी बजट के फिल्में किया।
वर्ष 2013 में तापसी पन्नू ने डेविड धवन के फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा।
वर्ष 2015 में तापसी पन्नू ने निरज पांडे की फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार के साथ काम किया जिसे लोगों ने खुब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'पिंक' में काम किया। इस फिल्म से तापसी पन्नू को एक अलग पहचान मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।

इसके बाद तापसी पन्नू ने बाॅलीवुड में बहुत से सफल फिल्म जैसे बेबी (2015), पिंक (2016), द गाज़ी अटैक (2017), जुड़वां टू (2017), सुरमा (2018), मुल्क (2018), बदला (2019), मिशन मंगल (2019), सांड की आंख (2019) और थप्पड़ (2020) आदि

अवार्ड (Award)

  तापसी पन्नू को हिंदी, तेलुगू, तामिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 2022 तक कुल 14 अवार्ड जीती है। 28 बार अवार्ड शो में नामित हुई है। तापसी पन्नू को हिंदी सिनेमा में वर्ष 2020 में फिल्म 'सांड की आंख' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड शो और स्किंन अवार्ड शो ने बेस्ट अभिनेत्री के अवार्ड दिया। और जी सिने अवॉर्ड शो ने फिल्म 'बदला' के लिए तापसी पन्नू को बेस्ट अभिनेत्री क्रिटीक्स अवार्ड से सम्मानित किया।

पसंदीदा (Favorite)

* तापसी पन्नू को अभिनेता बाॅलीवुड में आमिर खान, ॠतिक रौशन और हाॅलीवुड में रॉबर्ट डाउनी जूनियर है।
* तापसी पन्नू के पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और प्रियामणि है।
* तापसी पन्नू को बाॅलीवुड फिल्म रॉकस्टार और हॉलीवुड फिल्म द ट्वाइलाइट सीरीज़ पसंद है।
* तापसी पन्नू को घुमाने के लिए मालदीव जगह काफी पसंद हैं।
* तापसी पन्नू को खाने में पराठे, छोले पुरी, कचौरी, और पापड़ी चाट काफी पसंद है।
*  तापसी पन्नू को पढ़ना, बाइक चलाना, स्क्वैश खेलना, नृत्य करना, और तैराकी करने का बड़ा शौक है।
  

शादी , पति और बाॅय फ्रेंड (marriage, husband and boyfriend)

तापसी पन्नू अभी तक शादी नहीं की है। उनका निजी जिन्दगी के बात करें तो मिडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका बाॅय फ्रेंड तमिल अभिनेता महंत  राघवेंद्र थे। फिर बाद में मिडिया ने डेनमार्क के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बोए के साथ तापसी पन्नू के रिलेशनशिप के खबर दिखाया।

शरीरीक मापदंड और फिगर (Body parameters and figure)

तापसी पन्नू एक फिट और खुबसूरत अभिनेत्री हैं। वह अपने शरीर को काफी मेनटेन कर के रखती है। तापसी पन्नू का वजन करीब 55 किलोग्राम है। और हाईट 5 फुट 4 इंच है। तापसी पन्नू की फिगर 34-25-34 है। और आंखों का रंग भूरा और बालों का रंग काला है।

तापसी पन्नू नेथ वर्थ और सैलेरी (Taapsee Pannu net worth and salary)

तापसी पन्नू एक सफल अभिनेत्री और मॉडल है। उनकी कुल नेथ वर्थ करीब 45 करोड़ रुपया है। वह एक महिने में करीब 30 लाख रुपया और साल में चार करोड़ रुपया कमाती है। तापसी पन्नू एक फिल्म के लिए दो से पांच करोड़ रुपया लेती है। उनका कमाई की जरिया फिल्म और विज्ञापन है।

कार (car)

तापसी पन्नू के पास कार के एक क्लेक्शन है। जिसमें उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज एसयूवी और रेनो कैप्चर जैसे कार है।

टिप्पणियाँ

Recent Posts