टाइगर श्रॉफ की जीवनी, अफेयर, शिक्षा, करियर, अवार्ड, सैलेरी

टाइगर श्रॉफ बाॅलीवुड के मोस्ट हैंडसम अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट और कमाल के डांसर हैं। टाइगर बाॅलीवुड में वर्ष 2014 में अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से सबका ध्यान आकर्षित कर लिये थे। इस फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के नमिनेशन किया गया था। टाइगर श्रॉफ आज युवाओं के पसंदीदा मार्शल आर्टिस्ट, अभिनेता और डांसर हैं। उन्होंने मार्शल आर्ट में कई डिग्रियां हासिल किया है। आज इंडिया के बड़े-बड़े निर्देशक और प्रोड्युसर टाइगर श्रॉफ के साथ काम करना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ के असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। आज वह बाॅलीवुड के टाॅप अभिनेता में गिने जाते हैं।

प्रारंभिक जीवन और परिवार


टाइगर श्रॉफ का जन्म बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर 2 मार्च 1990 को मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ। टाइगर श्रॉफ के असली और स्कूल का नाम जय हेमंत श्रॉफ है। लेकिन घर में उन्हें सब टाइगर कह कर बुलाते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्मों में अपना नाम टाइगर श्रॉफ रखा।
टाइगर श्रॉफ के परिवार में उनके पिता जैकी श्रॉफ बाॅलीवुड के अभिनेता हैं। और मां आयशा दत्त श्रॉफ पहले माॅडल थी, इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया।, और वह प्रोड्युसर भी है। टाइगर श्रॉफ के एक तीन वर्ष छोटी एक बहन है। जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है। कृष्णा फिल्म 'मुन्ना माइकल' में फिल्म निर्माता के काम किया है। श्रॉफ परिवार गुजराती वैश्य बनिया से आते हैं।

शिक्षा


टाइगर श्रॉफ का पालन पोषण मुम्बई में हुआ और उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के जुहू मे बेसेंट मोंटसरी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बाॅम्बे से पढ़ाई पूरी किया। टाइगर श्रॉफ काॅलेज की पढ़ाई एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश में दाखिला लिया और फिल्मों के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दिया।

टाइगर श्रॉफ जापानी मार्शल आर्ट में पांचवे स्‍तर के ब्‍लैक बेल्‍ट होल्‍डर हैं। वे चार साल के उम्र से मार्शल आर्ट सिख रहे हैं। आमिर खान के ब्लाॅकबस्टर फिल्म धूम थ्री में टाइगर श्रॉफ बाॅडी बिल्डर के रूप में आमिर खान के सहायक बने थे

करियर


टाइगर श्रॉफ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2014 में साजिद नाडियाडवाला के फिल्म हिरोपंती से किया। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन ने भारत में लोकप्रिय बना दिया। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई

वर्ष 2016 में सब्बीर खान के एक्शन ड्रामा फिल्म बागी में टाइगर श्रॉफ ने श्रद्धा कपूर के साथ बाॅक्स आफिस पर झंडा गाड़ने में कामयाब रहे।
इसी वर्ष मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म 'ए फ़्लाइंग जट्ट ' में टाइगर श्रॉफ सुपरहीरो का अभिनय किया था। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर औसतन रही।

वर्ष 2017 में टाइगर श्रॉफ ने निर्देशन सब्बीर खान के एक्शन डांस फिल्म 'मुन्ना माइकल' में मुख्य भूमिका में नजर आए। तथा इस फिल्म में निधि अग्रवाल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर औसतन रही थी।

वर्ष 2018 में टाइगर श्रॉफ ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 2' में काम किया। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर ब्लॉकबस्टर हुआ इस फिल्म में उनके साथ सहयोगी कलाकार दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर और मनोज बाजपेयी थे।

वर्ष 2019 में टाइगर श्रॉफ ने 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' में काॅलेज स्टूडेंट का अभिनय किया । इनके साथ इस फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे थे, यह फिल्म वर्ष 2012 के फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के दुसरा पार्ट है। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

इसी वर्ष टाइगर श्रॉफ ने अपने बॉडी बिल्डर गुरु ऋतिक रोशन के साथ एक बड़ी फिल्म 'वार' में काम किया। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर है। इस फिल्म कि कहानी भी गुरु शिष्य पर आधारित है। जो किसी बात के लिए एक दूसरे के विरोधी हो जाते हैं।

इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने बागी 3, रैम्बो, और हीरोपंती 2 जैसे में काम कर रहे हैं। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने म्यूजिक एल्बम विडियो "ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं" जिसे आतिफ़ असलम ने गाया है और अमाल मलिक ने इसे लिखा था। इसके अलावा "चल वहां जाते है" और "बेफ़िक्रा" में काम किया।

पसंदीदा


टाइगर श्रॉफ एक बाॅलीवुड फैमिली से आते जहां उन्होंने बचपन से अभिनेता बनने का शौक था। 
टाइगर श्रॉफ का शौक नृत्य करना,फुटबॉल खेलना, मार्शल आर्ट करना और जिम में कसरत करना

उनका पसंदीदा अभिनेता हाॅलीवुड में ब्रूस ली और बॉलीवुड में आमिर खान, ऋतिक रोशन हैं।

टाइगर श्रॉफ के पसंदीदा अभिनेत्री चैनल एल्योर स्पोर्ट है।

टाइगर का पसंदीदा मूवी एंटर द ड्रैगन (1973)

टाइगर श्रॉफ को गोवा घूमने के पसंदीदा जगह है।

टाइगर श्रॉफ को खाने में पिज्जा, पास्ता, मांसाहारी भोजन, रंग में काला और खेल में क्रिकेट बहुत पसंद हैं।

टाइगर श्रॉफ को कुत्ते से भी बड़ा लगाव है।

शरीरीक मापदंड


टाइगर श्रॉफ एक फिट अभिनेता हैं। वह फिटनेस के मेंनटेन करने के लिए रोजाना जिम जाते है, और डाइट चार्ट भी फॉलो करते हैं। उनका शारीरिक माप 44-30-15 इंच है। बॉडी टाइप स्लिम है। उनकी ऊंचाई 5 फीट 9 इंच (1.75 मीटर) और वजन 72 किलोग्राम, बालों का रंग काला आंख का रंग गहरा भूरा और उन्हें जूते का नम्बर 10 इंच है।

शादी और गर्लफ्रेंड


टाइगर श्रॉफ वर्ष 2022 अभी तक अविवाहित हैं। टाइगर श्रॉफ अभी सिंगल हैं। इसे पहले उनका गर्लफ्रेंड दिशा पटानी थी। उन दोनों ने हर वीकेंड डेट जाते थे। पर कुछ दिन बाद इन दोनों ने अपनी डेटिंग को अफ़वाह बताया।


कारें


टाइगर श्रॉफ को कार का भी बहुत शौक है। उनके पास एसएस जगुआर 100 कार, शेवरले क्रूज़ कार, बीएमडब्ल्यू कार है। जिसकी कीमत करीब करोड़ों में है।

सैलेरी, नेथ वर्थ और कमाई


टाइगर श्रॉफ की इनकम मुख्य रूप से फिल्में और विज्ञापन से होता है। वह एक फिल्म के लिए करीब चार से छः करोड़ रुपए लेते हैं। उनकी मासिक कमाई लगभग एक करोड़ और वार्षिक कमाई लगभग बारह करोड़ है। टाइगर श्रॉफ का कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये है।

टिप्पणियाँ

Recent Posts