सारा अली खान की जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, फिल्म ( Sara Ali Khan Biography in Hindi)

  


बाॅलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के लाड़ली सारा अली खान अपनी परिवार के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपना करियर बनाने के लिए बाॅलीवुड चुनी। वह यंग जनरेशन के स्टार किड्स है। उन्होंने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ टैलेंट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। सारा अली खान एक खुबसूरत, टैलेंटेड और भारतीय अभिनेत्री हैं।

सारा अली खान की जन्म और परिवार


सारा अली खान का जन्म मुम्बई, महाराष्ट्र में 12 अगस्त 1995 को पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान के घर हुआ। इनके पिता सैफ अली खान बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता हैं। सारा अली खान की मां का नाम अमृता सिंह है। जो 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। उनकी बेताब , मर्द सबसे बड़ी ब्लॅकबस्टर फिल्म है। सारा अली खान, छोटे नवाब सैफ अली खान के पहली पत्नी अमृता सिंह के पुत्री है। सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक साल 2004 में हुआ था। सारा अली खान के एक भाई है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है, और एक सौतेला भाई है, जिसका नाम तैमूर अली खान है। तैमूर अली खान की मां बाॅलीवुड के सुपरस्टार अभिनेत्री करीना कपूर खान है, जो सारा अली खान की सौतेली मां और छोटे नवाब सैफ अली खान के दुसरी पत्नी है। पुरा परिवार एक साथ मुम्बई में रहता हैं।

सारा अली खान की शिक्षा


सारा अली खान की शुरुआती शिक्षा मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए USA चली गई, जहां उन्होंने कोलम्बियाई विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान और इतिहास में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा अली खान को अपने माता-पिता कि तरह अभिनय करने का भी बहुत शौक था। इसलिए बाॅलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है।


सारा अली खान की करियर ( Sara Ali Khan Career)


हम आपको बता दें सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले उनका वजन 92 किलोग्राम था। बाॅलीवुड में करियर बनाने के लिए सारा अली खान ने अपना वजन करीब 40 किलोग्राम तक कम किया और खुबसूरत, टैलेंटेड और सेक्सी अभिनेत्री हैं।
सारा अली खान ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री की इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। यह जोड़ी दर्शकों को खुश पसंद आई। इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया था। 
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक ‘हेलो’ नामक मैगजीन में फोटोशूट किया। इस मैगजीन में सारा और उनकी मां को एक साथ मैगजीन के कवर फोटो में देखा गया। 
साल 2018 के ब्लाॅकबस्टर फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान ने अभिनय किया। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन से बनी थी। और इसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था।
साल 2020 में इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म लव आज कल में सारा अली खान ने अभिनय किया। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन थे। यह फिल्म बाॅक्स आफिस पर कुछ खास न कर पाई। 
साल 2020 में डेविड धवन द्वारा निर्देशित काॅमेडी फिल्म कुली नंबर वन में वरुण धवन के साथ सारा अली खान ने अभिनय किया। यह फिल्म 1995 में बनी कुली नंबर 1 पर आधारित थी। जिसमे गोविंदा ने मुख्या किरदार में थे। लोगो ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया था।

साल 2021 में सारा अली खान सारा आनंद एल राय की फिल्म बॉलीवुड रोमेंटिक ड्रामा फिल्म अतरंगी रे में अभिनय करते दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार हीरो धनुष भी है।


सारा अली खान अवार्ड ( Sara Ali Khan Award)


• फिल्म केदारनाथ में बेस्ट डेब्यू के लिए सारा अली खान को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़ा पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
•  स्क्रीन अवार्ड् शो में सारा अली खान को फिल्म केदारनाथ में अच्छे स्क्रीनप्ले डेब्यू का अवार्ड दिया गया।
•  सारा अली खान को आईफा अवार्ड में रिव्यू ऑफ द ईयर अवार्ड फिल्म केदारनाथ के लिए दिया गया।


सारा अली खान की पसंदीदा ( Sara Ali Khan favorite )


• सारा अली खान को अभिनेता में वरुण धवन और रणवीर सिंह पसंदीदा है।
• सारा अली खान को अभिनेत्री में कैटरीना कैफ, श्री देवी और ऐश्वर्या राय को पसंद करती हैं।
•  सारा अली खान को यात्रा करना, टेनिस खेलना और नृत्य करना का बहुत शौक है।
•  सारा अली खान को गोवा, लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई मैं घुमाना बहुत पसंद करती हैं।
•  सारा अली खान सिंगर में नेहा कक्कड़ को पसंद करती हैं।
• सारा अली खान की फेवरेट कलर्स पिला और गुलाबी हैं।

सारा अली खान की सोच है कि "अंधेरा अंधकार को दूर नहीं कर सकता - केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है। नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती, सिर्फ प्यार ही ऐसा कर सकता है।"






टिप्पणियाँ

Recent Posts