रानी मुखर्जी की जीवनी ( Rani Mukherjee Biography in Hindi)

रानी मुखर्जी की जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, शादी, करियर, पसंदीदा, फिटनेस, फिगर, सैलेरी (Rani Mukerji Biography, Birth, Family, Education, Marriage, Career, Favorites, Figure, Salary)

रानी मुखर्जी हिन्दी सिनेमा जगत के टाॅप अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने अपने अभिनय से पुरी दुनिया में हिन्दी सिनेमा का डंका बजाया। साल 2005 में रानी मुखर्जी बाॅलीवुड के दस बड़ी हस्तियों के लिस्ट में मात्र एक अभिनेत्री शामिल थी। रानी मुखर्जी बाॅलीवुड में साल 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। लेकिन इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को स्टार स्क्रीन अवार्ड शो द्वारा विशेष जूरी पुरस्कार दिया गया। रानी मुखर्जी ने बाॅलीवुड को बहुत से बेहतरीन फिल्में दिये है। जैसे गुलाम, हेलो ब्रदर, बिच्छू, साथिया, कही प्यार ना हो जाए, मर्दानी और ब्लैक आदी । रानी मुखर्जी को क्वीन ऑफ बाॅलीवुड भी कहा जाता है।
रानी मुखर्जी को डांस करने का बहुत शौक है। उनका उपनाम खंडाला गर्ल और बेबी है।

जन्म और परिवार ( birth and family)


रानी मुखर्जी का जन्म मुम्बई, महाराष्ट्र में 21 मार्च 1978 को मुखर्जी परिवार में हुआ। इनका पालन-पोषण मुम्बई में हुआ। रानी मुखर्जी के पिता का नाम राम मुखर्जी है। जो बंगाली फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक थे। और रानी मुखर्जी के मां का नाम कृष्ण मुखर्जी है। जो पार्श्व गायिका थी। रानी मुखर्जी के एक छोटा भाई है। जिसका नाम राजा मुखर्जी है। यह फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और मोहनीश बहल रानी मुखर्जी के चचेरी बहन है।

शादी और हसबैंड (marriage and husband)


रानी मुखर्जी दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 21 अप्रैल 2014 में गुपचुप तरीके से इटली में बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर आदित्य चौपड़ा से शादी किया। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है। आदित्य चोपड़ा की यह दुसरी शादी है। पहली शादी पायल मल्होत्रा के साथ हुआ। यह रिश्ता 6 साल तक चला और तलाक हो गया। आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी आदी जैसे फिल्म में निर्देशक का काम किया है।


शिक्षा ( Education)


रानी मुखर्जी की प्रारम्भिक शिक्षा मानेकजी कूपर हाई स्कूल, जुहू, मुंबई से किया। पढ़ाई के साथ-साथ रानी मुखर्जी नृत्य भी सिखती थी। उन्‍होंने काॅलेज की पढ़ाई एस.एन.डी.टी. महिला विश्‍वविद्यालय से गृहविज्ञान में स्‍नातक किया। रानी मुखर्जी के पुरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है। तो रानी ने अपना करियर फिल्मों में बनने के लिए रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट में अभिनय की ट्रेनिंग लिया।

कैरियर (Carrier)


रानी मुखर्जी की फिल्म करियर साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से शुरू किया। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। 
साल 1998 में फिल्म 'गुलाम' में रानी मुखर्जी ने काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसतन रही। लेकिन इस फिल्म के एक गाना "आती क्या खंडाला" बहुत बड़ा हिट हुआ। जिसे रानी मुखर्जी की बाॅलीवुड में पहचान मिली।
इसी साल रानी मुखर्जी की पहली सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख और काजोल थे। इस फिल्म में रानी मुखर्जी का छोटा रोल था। फिर भी दर्शकों को ध्यान खिंचने में कामयाब रही।

साल 1999 में आई हास्य फिल्म हैलो ब्रदर में सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी ने काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ। इस फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई सोहेल खान थे।

साल 2000 में रानी मुखर्जी ने कुल 6 फिल्म बादल, हे राम, हद कर दी आपने, हर दिल प्यार करेग, बिच्छू और कहीं प्यार ना हो जाए में काम किया। फिल्म बादल बाॅक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ। इस फिल्म के सभी गाने लोकप्रिय हुआ। इस फिल्म में उनके साथ बाॅबी देओल थे। फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में रानी मुखर्जी के सह कलाकार सलमान खान थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसतन रही थी। लेकिन संगीत जबरदस्त हिट हुआ था। फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था।

साल 2001 में रानी मुखर्जी ने चार सुपरहिट फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके, बस इतना सा ख्वाब है, नायक और कभी खुशी कभी ग़म में काम किया। फिल्म नायक और कभी खुशी कभी ग़म ने कमाई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे।

साल 2002 में रानी मुखर्जी ने चार फिल्म प्यार दिवाना होता है, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया और चलो इश्क़ लड़ाये में काम किया। फिल्म साथिया उस साल की बड़ी सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म में उनके सह कलाकार विवेक ओबेरॉय थे। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था।

साल 2003 में रानी मुखर्जी ने पांच बड़ी फिल्म चलते चलते, चोरी चोरी, कलकत्ता मेल, कल हो ना हो और एलओसी कारगिल में काम किया। फिल्म चलते चलते उस साल की चौथी बड़ी ब्लाॅकबस्टर फिल्म थी। फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, जूही चावला और रानी मुखर्जी थी। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था।

साल 2004 में रानी मुखर्जी ने तीन ब्लाॅकबस्टर फिल्म युवा, हम तुम और वीर-जारा में काम किया। फिल्म युवा के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और फिल्म हम तुम के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला। और फिल्म हम तुम के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

साल 2005 में रानी मुखर्जी ने चार सुपरहिट फिल्म ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली और मंगल पांडे में काम किया। फिल्म ब्लैक के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया। और फिल्म बंटी और बबली के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

साल 2006 में रानी मुखर्जी ने दो फिल्म बाबुल और कभी अलविदा ना कहना में काम किया। फिल्म कभी अलविदा ना कहना इससे फिल्म को भारत के अलावा विदेशों में भी बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था।

साल 2007 में रानी मुखर्जी ने चार फिल्म ता रा रम पम, लगा चुनरिया में दाग, सांवरिया और ओम शांति ओम में काम किया। फिल्म लगा चुनरिया में दाग के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार और फिल्म सांवरिया के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

साल 2008 में रानी मुखर्जी ने फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के सांग 'फिर मिलेंगे चलते चलते' में अभिनय किया।

साल 2009 में रानी मुखर्जी फिल्म लक बाय चांस में केमियो रोल किया था। और इसी उन्होंने फिल्म दिल बोले हड़ीप्पा में अभिनय किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।

साल 2011 में रानी मुखर्जी फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाॅकब्स्टर रही। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

साल 2012 में रानी मुखर्जी फिल्म आइय्या और तलाश में काम किया। फिल्म तलाश आमिर खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म थी। जो बाॅक्स ऑफिस पर ब्लाॅकब्स्टर साबित हुआ। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

साल 2013 में रानी मुखर्जी ने बाॅलीवुड के सौ साल पुरे होने पर फिल्म बॉम्बे टॉकीज़ में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसतन रही थी।

साल 2014 में रानी मुखर्जी अभिनेत्री प्रधान फिल्म मर्दानी में जबरदस्त अभिनय किया। यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा। और इसका दुसरा पार्ट साल 2019 में आया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा।

साल 2018 में हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने अभिनय किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था।

साल 2021 में रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली के दुसरा पार्ट बंटी और बबली 2 में काम कर रही है ।

फिल्मों के अलावा रानी मुखर्जी ने टेलीविजन पर डांस प्रीमियर लीग (2009) में जज और सीआईडी (2011) में अभिजीत के अतित का राज में काम किया।


फिटनेस और शरीरीक मापदंड (fitness and body parameters)


रानी मुखर्जी अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है। वह फिट रहने के लिए प्रतिदिन योगा करती हैं। और इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए नारियल पानी , निंबू पानी और एलोवेरा के जुस लेती है। इसके अलावा सुबह ग्रीन टी और लंच, डिनर में खाने के साथ सलाद खाती है।
रानी मुखर्जी की लम्बाई 5 फुट 3 इंच है। इनकी फिगर 30-34-30 है। रानी मुखर्जी का वजन करीब 58 किलोग्राम है। आंखों और बालों का रंग भूरा हैं।

पसंदीदा (favorite)


रानी मुखर्जी को बाॅलीवुड के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान है।
बाॅलीवुड के अभिनेत्री में रानी मुखर्जी को श्रीदेवी और शर्मीला टैगोर पसंद है।
रानी मुखर्जी को टाइटैनिक पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
रानी मुखर्जी को उनके पिता द्वारा गिफ्ट में दी गई हीरे की अंगूठी को आभूषण में सर्वश्रेष्ठ मानती है।
रानी मुखर्जी को पसंदीदा रंग लाल और नीला है। और पसंदीदा पोशाक साड़ी है।
रानी मुखर्जी को प्रफ्यूम पोलो स्पोर्ट पसंद है।
रानी मुखर्जी को घुमने के लिए जगह सिक्किम पसंद है।


नेथ वर्थ, सैलेरी और कार (net worth, salary and car)


रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति करीब 100 मिलियन डॉलर है। वह एक फिल्म के लिए करीब 2 से 4 करोड़ रुपया लेती है। रानी मुखर्जी एक महीने में करीब 2 मिलियन डॉलर और एक साल में करीब 20 मिलियन डॉलर कमाती है। रानी मुखर्जी की आय फिल्म, बिजनेस और विज्ञापनों से होता है।

रानी मुखर्जी के पास ऑडी ए8 डब्ल्यू12 और मर्सिडीज बेंज ई-क्लास कारें हैं। ऑडी ए8 डब्ल्यू12 के किमत करीब 1.87 करोड़ है। दुसरी कार मर्सिडीज बेंज ई-क्लास की शुरुआती किमत करीब 64.50 लाख से शुरू होती है।
 




टिप्पणियाँ

Recent Posts